विद्युत तार की चपेट में आने से युवक की मौत

कुचायकोट थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में रविवार की सुबह एक घर में काम कर रहा एक युवक विद्युत तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। झुलसे युवक को इलाज के लिए आसपास के लोगों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां चिकित्सक ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक द्वारा युवक को मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार के सदस्यों ने चिकित्सकों ने बहस करने लगे। हालांकि आसपास मौजूद लोगों ने परिजनों को समझा बुझा कर शांत करा दिया।
जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के बनियाछापर गांव निवासी अफताब आलम कुछ युवकों के साथ थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में बिजली का काम करने के लिए गया था। जहां छत पर काम करने के दौरान अचानक आफताब आलम कंरट की चपेट में आकर झुलस गया। गंभीर हालत में उसे आसपास के लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में चिकित्सक ने युवक को देखकर मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक की बात सुनने के परिजनों ने चिकित्सक से बहस करना शुरू कर दिया। हालांकि कुछ लोगों ने परिवार के सदस्यों ने समझाकर शांत करा दिया।

Ads:






Ads Enquiry