वैसे तो आपने कई बार सर्पदंश की खबर सुनी है या पढी है । पर आज
गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में एक
अनोखी घटना घटी । हमेशा से लोगो के द्वारा इस बात की
चर्चा रही है की यदि कोई सांप आपको काटे और तुरंत डंसने वाले
सांप को अगर आप ही काट ले तो आदमी की मौत नही होती है ।
इसी बात को ध्यान में रहते हुए शायद नरेश चौबे की पत्नी रंजीता
देवी को जब सांप ने डँसा तो उनके परिजनों ने तुरंत ही सांप को
पकड़कर रंजीता देवी से सांप को ही कई जगह दांतो से कटवा
दिया ।
सांप को काटने से वह जख्मी हो गया जिसके बाद इनलोगो ने उसे
एक थैले में रख लिया । लेकिन कुछ देर के बाद जब महिला की
हालात बिगड़ने लगी तो वे लोग आनन् फानन में सदर अस्पताल लेकर
पहुंचे । जहाँ कुछ ही देर में महिला की मौत हो गयी । साथ ही
साथ महिला के काटने से उस सांप की भी मौत हो गयी ।
परिजनों ने सांप को अस्पताल में छोड़कर शव को लेकर चले गए ।
गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में एक
अनोखी घटना घटी । हमेशा से लोगो के द्वारा इस बात की
चर्चा रही है की यदि कोई सांप आपको काटे और तुरंत डंसने वाले
सांप को अगर आप ही काट ले तो आदमी की मौत नही होती है ।
इसी बात को ध्यान में रहते हुए शायद नरेश चौबे की पत्नी रंजीता
देवी को जब सांप ने डँसा तो उनके परिजनों ने तुरंत ही सांप को
पकड़कर रंजीता देवी से सांप को ही कई जगह दांतो से कटवा
दिया ।
सांप को काटने से वह जख्मी हो गया जिसके बाद इनलोगो ने उसे
एक थैले में रख लिया । लेकिन कुछ देर के बाद जब महिला की
हालात बिगड़ने लगी तो वे लोग आनन् फानन में सदर अस्पताल लेकर
पहुंचे । जहाँ कुछ ही देर में महिला की मौत हो गयी । साथ ही
साथ महिला के काटने से उस सांप की भी मौत हो गयी ।
परिजनों ने सांप को अस्पताल में छोड़कर शव को लेकर चले गए ।