बरौली थाना क्षेत्र के बदरदेह गांव में आपसी विवाद के बाद कुछ लोगों ने सोनी देवी नामक महिला की झोंपड़ी में आग लगा दी। विरोध करने पर महिला को आग लगाने की घटना के आरोपियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटना को लेकर थाने में कन्हैया साह सहित चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।