युवक को घायल कर नकदी छीनी

भोरे थाना क्षेत्र के शुक्ल डूमर गांव में आपसी विवाद के बाद कुछ लोगों ने मंजूर साई नामक युवक को मारपीट कर घायल करने के बाद उसके पास मौजूद नौ हजार रुपये नकदी छीन ली। घटना को लेकर थाने में मंजूर साई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमें ताहिर मियां सहित सात लोगों को नामजद किया गया है।

Ads:






Ads Enquiry