देह व्यापार मामले में होटल संचालक सहित छह पर प्राथमिकी

कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार के एक होटल मे चल रहे सेक्स रैकेट के खुलासे के बाद गिरफ्तार किए गए तीन युवती समेत छह लोगों को कुचायकोट पुलिस ने जेल भेज दिया। जिसमें होटल संचालक धनंजय ¨सह भी शामिल है। कुछ दिनों पूर्व भी होटल में हुई छापेमारी के दौरान भी यह गिरफ्तार किया गया था। लेकिन जेल से छूटने के बाद उसने फिर से अपने होटल का नाम बदलकर देह व्यापार शुरू कर दिया ।
बताया जाता है कि सासामुसा बाजार में स्थित विनायक होटल में देह व्यापार का धंधा चलने की सूचना पुलिस को मिली थी । गुरुवार की शाम पुलिस ने इस होटल में छापेमारी कर आपत्तिजनक स्थिति में तीन युवती समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार यादव के बयान पर कुचायकोट थाने मे प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किए गए सभी छह आरोपितों को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया । बताया जाता है कि पूर्व में यह होटल राजभोग होटल के नाम चलता था । पिछले वर्ष इस होटल मे सेक्स रैकेट चलने का भंडाफोड़ हुआ था । तब चार युवती समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने जेल भेजा था ।जेल जाने वालो में होटल संचालक तथा सिरिसिया गांव निवासी धनंजय ¨सह भी शामिल था । जेल से जमानत पर छूटने के बाद धनंजय ¨सह ने होटल का नाम बदलकर विनायक होटल रखा दिया और फिर से सेक्स रैकेट चलाने लगा । गुरुवार को हुई छापामारी में गिरफ्तार किए गए लोगों में धनंजय ¨सह के अलावा विक्रमपुर निवासी ग्रीसदेव पान्डेय और ऊचकागाव थाना क्षेत्र के धमॅचक गांव निवासी मंजीत कुमार पासवान सामिल है । गिरफ्तार की गई तीन युवतियों में एक नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवा डुमरिया, दूसरी लालबाणी आसाम तथा तीसरी युवती स्थानीयय थाना क्षेत्र के दलेया गांव की निवासी बताई जाती है ।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry