Mon, 06 Jun 2016
अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार को दिन के 11 बजे तक किसी भी चिकित्सक के नहीं रहने से आक्रोशित मरीजों ने अस्पताल के मुख्य गेट पर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। मरीजों का कहना था कि इस अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक डा. अर्जून सिंह, डा. संजीव कुमार, डा. पियूष कुमार तथा एकमात्र महिला चिकित्सक महिला कुमारी का प्रतिनियोजन अन्य अस्पतालों मे कर दिया गया है। अन्य चिकित्सक जिला मुख्यालय में रह कर निजी प्रैक्टिस करते हैं। जिससे यहां मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि लापरवाह चिकित्सकों के विरुद्ध विभाग को लिखा जाएगा।