Fri, 9 Sep 2016
उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित कुचायकोट थाना क्षेत्र के बथना कुटी के समीप गुरुवार की देर शाम उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी कर एक स्विट कार में रखकर हरियाणा से लाई जा रही 136 बोतल शराब बरामद कर लिया। इस दौरान तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तीनों धंधेबाज मधुबनी के रहने वाले हैं। उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन से निर्देश मिलने पर उत्पाद विभाग की टीम उत्तर प्रदेश की सीमा बथना कुटी पहुंच कर वाहनों की जांच करने लगी। इस दौरान यूपी की तरफ से आ रही एक स्विट डिजायर कार को रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें से 136 बोतल शराब मिली। गिरफ्तार धंधेबाज मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के डुमरा गांव निवासी राम उद्धार यादव, सज्जन साफी तथा किशोरी साफी बताए जाते हैं।