बुधवार की रात शहर स्थित एक मोबाइल फोन की दुकान का शटर तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया।हालांकि आसपास के लोगों के शोर मचाने पर चोर वहां से फरार हो गए। इस घटना को लेकर दुकान के मालिक ने नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। चोरों की हरकत दुकान में लगे सीसी कैमरे में भी कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
शहर के बंजारी रोड स्थित ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के सामने मोबाइल प्वाइंट नाम की एक मोबाइल फोन की दुकान है। बुधवार की रात्रि करीब 10.30 बजे कुछ चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर उसमें रखे सेलफोन व नकदी चुराने का प्रयास किया। लेकिन समय रहते आसपास के लोगों की नजर चोरों पर पड़ गई और उन्होंने शोरगुल मचाया तो सभी चोर वहां से फरार हो गए। चोरों की करतूत दुकान में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई है। इस प्रतिष्ठान के मालिक शेखर कुमार ने इस घटना को लेकर नगर थाना में लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बतातें चलें कि शेखर कुमार की बंजारी रोड में ही एक लैपटॉप की दुकान है। जिसमें से 10 फरवरी 2015 को 62 लैपटॉप की चोरी कर ली गयी थी। बाद में पुलिस बिहार नेपाल की सीमा पर छापेमारी कर करीब 40 लैपटॉप बरामद कर लिया था।