पत्रकार से अभद्रता मामले की एसडीपीओ ने की जांच

समाचार कवरेज के दौरान पत्रकार जफर असद के साथ अभद्र व्यवहार करने तथा देख लेने की धमकी देने के मामले की जांच को बुधवार को एसडीपीओ मनोज कुमार घटनास्थल शहर के काली स्थान रोड पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आसपास पास के लोगों से इस घटना के बारे में जानकारी ली। पत्रकार ने किन-किन जगहों से पुलिस की छापेमारी की कार्रवाई की तस्वीर खींची थी इसके बारे में भी एसडीपीओ ने लोगों से पूछताछ की। जांच के बाद एसडीपीओ अपनी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक रवि रंजन को सौंपेंगे।
बीते 20 जून को शहर के काली स्थान रोड में नगर थाना की पुलिस स्मैक के कारोबारियों के घर छापेमारी करने गई थी। पुलिस की छापेमारी की जानकारी लगने पर वहां लोगों की भीड़ लग गई थी। तभी उधर से गुजर रहे पत्रकार जफर असद भीड़ देख कर रुक गए और पुलिस को छापेमारी करते देख फोटो लेने लगे। बताया जाता है कि फोटो खींचते ही वहां मौजूद नगर थाना के दारोगा सुबोध कुमार सिंह भड़क गए। दारोगा ने पत्रकार का कैमरा छीन लिया तथा उनके साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। हालांकि लोगों के विरोध करने पर दारोगा ने पत्रकार का कैमरा तो वापस कर दिया। लेकिन देख लेने तथा राह चलना कठिन करने की बात कर धमकी देते रहे। इस घटना के बाद पत्रकार संघ ने जिलाधिकारी राहुल कुमार तथा पुलिस अधीक्षक रवि रंजन से शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच करने की जिम्मेदारी एसडीपीओ मनोज कुमार को सौंपी। एसडीपीओ ने बताया कि जांच के बाद रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंपी जाएगी

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry