जिलाधिकारी राहुल कुमार ने सोमवार को थावे महोत्सव के आयोजन को लेकर चल रही तैयारियों की विधिवत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कई बिंदुओं पर आवश्यक तैयारियां ससमय पूर्ण करने का निर्देश जारी किया।
बैठक में जिलाधिकारी ने चैत्र रामनवमी व दशमी के मौके पर आगामी 15 व 16 अप्रैल को आयोजित होने थावे महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर गठित की गयी विभिन्न समितियों के कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कार्यक्रम का आयोजन भव्य तरीके से करने के संबंध में निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि थावे धार्मिक स्थल है तथा इस स्थान का अलग महत्व है। ऐसे में इस स्थान पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम बेहतर हों। बैठक के दौरान दो दिनों के महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों को आमंत्रण भेजे जाने तथा उनके कार्यक्रम में शामिल होने के संबंध में सहमति पत्र प्राप्त करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। बैठक में एडीएम विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, एडीएम जगदीश प्रसाद सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कृष्ण मोहन प्रसाद, भूमि सुधार उप समाहर्ता विमल कुमार, धनन्जय कुमार तथा डीपी शाही सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।