बोलेरो व बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल

विजयीपुर थाना क्षेत्र के पुरैना गांव के समीप एक बोलेरो तथा बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक घायल की मौत हो गई। दो अन्य घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना के नरहवा गांव निवासी रामजी राजभर तथा बदुराव गांव निवासी मनोज गोड़ व हरिनरायण एक बाइक पर सवार होकर विजयीपुर की तरफ आ रहे थे। ये लोग हरिनारायण की पुत्री की शादी के लिए लड़का देखने के लिए अपने घर से निकले थे। अभी ये लोग विजयीपुर थाना क्षेत्र के पुरैना गांव के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही एक बोलेरो से बाइक की टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल रामजी राजभर की मौत हो गई। अन्य दो घायलों का हालत भी गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry