Gopalganj News: ताला तोड़कर नकदी सहित दो लाख की संपत्ति चोरी

नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर वार्ड संख्या 26 निवासी प्रभात रंजन के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी सहित करीब दो लाख रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार कटेया थाना क्षेत्र के रसौती गांव के मूल निवासी प्रभात रंजन नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर वार्ड संख्या 26 में पूरे परिवार के साथ रहते हैं। बताया जाता है कि होली के अवकाश के समय वे अपने पूरे परिवार के साथ पैतृक गांव चले गये थे। इसी बीच चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए उनके घर का ताला तोड़कर कमरे के अंदर रखे गये नकदी के अलावा करीब दो लाख के जेवर आदि की चोरी कर ली। होली के बाद जब वे परिवार के साथ सोमवार की शाम घर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। इस संबंध में नगर थाने में प्रभात रंजन के बयान पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

Ads:






Ads Enquiry