आठवें व अंतिम चरण में दियारा इलाके के बैकुंठपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव की अधिसूचना बुधवार को जारी की जाएगी। अधिसूचना के बाद गुरुवार यानि 31 मार्च से नामांकन दाखिला की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। नामांकन दाखिला छह अप्रैल तक किया जा सकेगा। नामांकन को लेकर प्रखंड मुख्यालय में पद के हिसाब से नामांकन काउंटर बनाए गये हैं। इन काउंटरों पर प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन को देखते हुए सुरक्षा का भी प्रबंध किया गया है।
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि बुधवार को आठवें चरण के लिए अधिसूचना जारी किये जाने के बाद नामांकन दाखिला का कार्य प्रारंभ होगा। इस चरण में बैकुंठपुर प्रखंड के 22 पंचायतों में चुनाव कराए जाएंगे। जिला पंचायती राज पदाधिकारी शंभू नाथ ने बताया कि जिले के अंतिम चरण में बैकुंठपुर प्रखंड में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य तथा ग्राम कचहरी के सदस्य के लिए चुनाव कराया जाएगा। इनमें से जिला परिषद की सीट को छोड़कर अन्य पदों के लिए बीडीओ के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। इसके अलावा जिला परिषद के लिए सदर अनुमंडल के एसडीओ के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सातवें चरण का मतदान 22 मई को कराया जाएगा।
नामांकन दाखिला के समय रहेगी चौकसी
आठवें चरण में गुरुवार से प्रारंभ हो रहे नामांकन दाखिला कार्यक्रम को लेकर निर्धारित स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के निर्देश जारी किये गये हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ ही थानाध्यक्ष को इस संबंध में निर्देश दिये गये हैं। ताकि नामांकन के समय पूर्ण रूप से शांति बनी रहे।
आठवें चरण में 1.47 लाख मतदाता
आठवें चरण में बैकुंठपुर प्रखंड में एक लाख 47 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 78030 तथा महिला मतदाता की संख्या 69093 है।
नामांकन के दौरान प्रत्याशियों पर रहेगी नजर
पंचायत चुनाव के दौरान प्रत्याशियों व उनके समर्थकों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं। बुधवार को अधिसूचना के साथ ही प्रखंड में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू कर दी जाएगी। चुनाव मैदान में उतरने वाले लोगों को खुद नामांकन पत्र दाखिल करना होगा। किसी भी परिस्थिति में प्रस्तावक या डाक से किसी भी नामांकन पत्र को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में आयोग ने संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किये गये है।
क्या है पंचायत चुनाव का कार्यक्रम
आठवां चरण :-बैकुंठपुर प्रखंड
* अधिसूचना जारी होने की तिथि : 30 मार्च।
* नामांकन दाखिला : 31 मार्च से 6 अप्रैल तक।
* नामांकन पत्रों की जांच : 9 अप्रैल।
* नाम वापसी की तिथि : 11 अप्रैल।
* प्रतीक चिन्ह आवंटन : 11 अप्रैल।
* मतदान की तिथि : 22 मई।
आठवें चरण में इन पदों के लिए होगा चुनाव
आठवें चरण में बैकुंठपुर प्रखंड के 22 पंचायतों में चुनाव संपन्न कराया जाएगा। यहां मुखिया व सरपंच के 22-22 पदों के अलावा पंचायत समिति के 29, जिला परिषद के तीन तथा पंच व वार्ड के 290-290 पदों के लिए चुनाव होगा।