Gopalganj News: शिक्षक संघ ने निकाला मशाल जुलूस

प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सोमवार की शाम शहर में मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान आगामी 30 मार्च को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शन को सफल बनाने का संकल्प भी लिया गया।

शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा.सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला शिक्षा कार्यालय परिसर से निकला मशाल जुलूस शहर के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरा। इस मौके पर अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार नियोजित शिक्षकों को मूल शिक्षक का दर्जा नहीं देती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने राज्य सरकार पर नियोजित शिक्षकों की उपेक्षा करने का आरोप भी लगाया। वक्ताओं ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने, अप्रशिक्षित शिक्षकों को पे ग्रेड का लाभ देने, स्वैच्छिक स्थानान्तरण तथा दस लाख का पर्सनल लोन देने की मांग को सरकार नहीं मान रही है। अपने सोलह सूत्री मांग को लेकर तीस मार्च को नियोजित शिक्षक पटना में राज्य स्तरीय प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा। मशाल जुलूस में प्रकाश नारायण, सुनील कुमार, कमलेश्वर प्रसाद, मुकेश कुमार साह, राजेश प्रजापति, विनय कुमार श्रीवास्तव, सत्येंद्र कुमार, हरेंद्र यादव, आफताब आलम, नीरज कुमार सिंह, राजेश्वर यादव, पंकज कुमार, शशिभूषण कुमार, गजेंद्र कुमार सिंह, देवेंद्र यादव, फिरोज आलम, रमेश कुमार पाल, शकील अहमद, अवधेश राम, राधिकाशरण मिश्र सहित काफी संख्या में शिक्षक शामिल रहे।

Ads:






Ads Enquiry