,

Gopalganj News: चेकिंग अभियान में दो दर्जन बाइक जब्त

बैकुंठपुर तथा थावे थाना पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर बिना कागजात के पाये जाने पर दो दर्जन बाइक को जब्त कर लिया। बताया जाता है कि पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने थानाध्यक्षों को अपने अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इसी निर्देश आलोक में सोमवार को बैकुंठपुर थाना पुलिस ने प्रखंड मुख्यालय के ब्लाक रोड़, डाक बंगला चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना कागजात के पाए जाने पर पुलिस ने एक दर्जन बाइक को जब्त कर लिया। चेकिंग अभियान में थानाध्यक्ष मोहम्मद जकारिया सहित पुलिस कर्मी शामिल रहे। वहीं थावे पुलिस ने भी सोमवार को थाना के सामने एनएच 85 पर तथा गोपालमठ बाजार में वाहन चेकिंग अभियान चला कर एक दर्जन बाइक को जब्त कर लिया। चेकिंग अभियान में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, एएसआई अभय तिवारी व पुलिस के जवान शामिल रहे।

Ads:






Ads Enquiry