Gopalganj News: नवरात्र में बढ़े भाव, 150 में बिका सूखा नारियल

Fri, 08 Apr 2016

चैत्र नवरात्र शुरु होने के साथ ही फलों से लेकर फलाहारी सामानों के दाम चढ़ गए हैं। जिससे नवरात्र में व्रत रहने रखने वालों की परेशानी बढ़ गयी है। नवरात्र आगे बढ़ने के साथ ही फल से लेकर फलाहारी सामानों की कीमत और चढ़ने की भी संभावना साफ दिखने लगी है।

नवरात्र के पहले ही दिन सूखा नारियल गोला 150 रुपया पहुंच गया। व्रत के दौरान खाये जाने वाले सिंघाडा से लेकर मूंगफली के दाम भी बढ़ गए हैं। कुछ ऐसी ही स्थिति फलों की भी है। सेब 180 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है तो संतरा भी 80 रुपया प्रति किलो बिक रहा है। फल के दुकानदार बताते हैं कि नवरात्र में मांग बढ़ने से फलों की कीमत और बढ़ने के आसार है।

फलहार सामग्री की कीमत

: सिंघाडा सूखा खड़ा 120 से बढ़ कर 140 रुपये किलो।

: तिन्नी चावल 130 रुपये प्रति किलो।

: नारियल गोला 140 से बढ़कर 150 रुपया प्रति किलो।

: फाफड़ का आटा 120 रुपये से बढ़ कर 150 रुपया प्रति किलो।

: सिंघाड़ा का आटा 180 से बढ़कर 220 रुपये प्रति किलो।

: मूंगफली 80 से बढ़कर 90 रुपया प्रति किलो।

: बकला दाल 50 से बढ़कर 70 रुपया प्रति किलो।

फलों के दाम

: संतरा 60 से बढ़ कर 80 रुपया प्रति किलो।

: खीरा 25 से बढ़कर 35 रुपया प्रति किलो।

: सेब लाल 120 से बढ़कर 180 रुपये प्रति किलो।

: पपीता 35 से बढ़ कर 40 रुपया प्रति किलो।

: केला 25 से बढ़कर 35 रुपया दर्जन।

: तरबूज 25 से बढ़कर 30 रुपया प्रति किलो।

सब्जी की कीमत

: टमाटर 15 रुपये से बढ़ कर 25 रुपया प्रति किलो।

: लौकी 30 रुपये से बढ़कर 40 रुपया प्रति किलो।

: आलू सफेद 12 रुपया तथा आलू लाल 14 रुपया प्रति किलो।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry