Fri, 08 Apr 2016
चैत्र नवरात्र के पहले दिन शुक्रवार को थावे मंदिर परिसर में पाकेटमार काफी सक्रिय रहे। इस दौरान पाकेटमारों ने यहां पूजा अर्चना करने आये कई श्रद्धालुओं की जेबें काट कर उनका रुपया उड़ा लिया। पाकेटमारों की सक्रियता से यहां आने वाले श्रद्धालु काफी परेशान दिखे।
चैत्र नवरात्र के पहले दिन थावे दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। जिसका यहां सक्रिय पाकेटमारों ने पूरा फायदा उठाया। बताया जाता है कि जिला शिक्षा विभाग कार्यालय के कर्मचारी हेम बरदहां गांव निवासी ओमप्रकाश यादव शुक्रवार को थावे दुर्गा मंदिर में दोपहर पूजा अर्चना करने आये थे। पूजा अर्चना के दौरान ही पाकेटमारों ने इनकी जेब से उनका मोबाइल निकाल लिया। इसी तरह सिवान से पूजा अर्चना के लिए आए राकेश सिंह की भी जेब काट कर पाकेटमारों ने उनका पर्स उड़ा लिया। हालांकि नवरात्र को देखते हुए थावे मंदिर परिसर में पुलिस कर्मी भी तैनात थे। लेकिन इसके बाद भी पाकेटमार बाज नहीं आए।