Wed, 13 Apr 2016
जिले के कुचायकोट प्रखंड के गोपालपुर थाना क्षेत्र के थाना प्रांगण के पास ही एक राइस मिल में आग लग जाने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी। मंगलवार को थावे में भी आग लगने से एक आवासीय झोपड़ी जलकर राख हो गयी। बताया जाता है कि कुचायकोट प्रखंड के गोपालपुर थाना प्रांगण के कुछ ही दूरी पर राम सेयान भगत की राइस मिल है। उसी में आटा पिसने की भी चक्की है। मंगलवार की दोपहर अचानक लगी आग से पूरा राइस मिल जलकर राख हो गया। राइस मिल के साथ ही उसके अंदर रखा गेहूं, धान व अन्य समान तथा मशीन भी जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों के दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस अगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
वहीं मंगलवार को ही थावे प्रखंड के वृंदावन पंचायत के चकरहां में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में एक आवासीय झोपड़ी सहित उसमें रखे गए सभी सामान जल कर राख हो गए। बताया जाता है कि वृंदावन चकरहां गांव निवासी नागा मुसहर के आवासीय झोपड़ी में मंगलवार को खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गयी। आग की लपटें देख वहां पहुंचे ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। लेकिन तब तक आग पर काबू पाया गया तब तक झोपड़ी सहित अनाज, कपड़ा, पांच हजार रुपया नगद जलकर राख हो गया। इस संबंध में सीओ अनिल भूषण ने बताया कि क्षतिपूर्ति का आकलन कर पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जाएगी।