Tue, 03 May 2016
चौथे चरण में कुचायकोट प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर वनकटा पंचायत के बीडीसी पद के दो प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह बदल जाने की खबर के बाद प्रत्याशी परेशान रहे। चुनाव चिन्ह बदलने की जानकारी मिलने के बाद दोनों प्रत्याशियों ने प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय तक जाकर अपनी शिकायत दर्ज करायी। बाद में स्थानीय बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी के आश्वासन के बाद दोनों प्रत्याशी पूर्व में आवंटित प्रतीक चिन्हों के आधार पर पुन: अपना प्रचार प्रचार करने में जुट गए। बताया जाता है कि पंचायत समिति के क्षेत्र संख्या दस वनकटा पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के लिए कुल बारह प्रत्याशी मैदान में है। शनिवार की शाम प्रत्याशियों को इस बात की सूचना मिली की जिस प्रत्याशी को गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह आवंटित है, उन्हें कोर्ट तथा जिसे कोर्ट आवंटित है, उनके मत पत्र में चुनाव चिन्ह सिलेंडर प्रिंट छपा हुआ है। इस बात की जानकार लगते ही दोनों प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ से इस बारे में आपत्ति जताते हुए कहा कि वे पिछले चालीस दिनों से जिस चुनाव चिन्ह पर वे अपना मत मांग रहे है, उसके बदल जाने से उन्हें काफी दिक्कत होगी। प्रत्याशियों का कहना था कि उन्हें इस बात की सूचना मिली है कि दो प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह आपस में बदल गये है। बाद में इस बात की सूचना प्रत्याशियों द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय को भी दी गयी। बाद में बीडीओ ने प्रत्याशियों को आश्वस्त किया कि जो प्रतीक चिन्ह उन्हें आवंटित किये गये है, उसी प्रतीक चिन्हों पर वोटिंग करायी जाएगी। इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी दृष्टि पाठक ने कहा कि किसी तरह की कोई गलती नहीं हुई है। जो भी प्रतीक चिन्ह आवंटित किये गये हैं, उसी आधार पर मत पत्रों मे भी चुनाव चिन्ह दर्ज है।