Gopalganj News: प्रत्याशियों की उमड़ी भीड़, 943 ने भरा पर्चा

पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 943 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन को लेकर पूरे दिन थावे, मांझा, बरौली, सिधवलिया तथा बैकुंठपुर प्रखंड कार्यालयों में प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही। शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बरौली, सिधवलिया, थावे, मांझा तथा बैकुंठपुर प्रखंड कार्यालयों में नामांकन दाखिला का कार्य प्रारंभ हुआ। आलम यह रहा है कि सुबह के दस बजे ही प्रत्याशियों की नामांकन दाखिल करने के लिए भीड़ लग गयी। इस बीच प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन स्थल पर पहुंचते रहे। इस दौरान हरेक पद के लिए बनाए गये अलग-अलग काउंटर पर नामांकन दाखिला का कार्य चलता रहा। चारों प्रखंड मुख्यालयों में पुलिस भी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से चौकस दिखी।

कहां कितना नामांकन

प्रखंड :- मांझा

पद प्रत्याशी

मुखिया 25

सरपंच 13

पंचायत समिति 37

वार्ड सदस्य 112

पंच 82

प्रखंड :- थावे

पद प्रत्याशी

मुखिया 09

सरपंच 12

पंचायत समिति 18

वार्ड सदस्य 90

पंच 55

प्रखंड :- बरौली

पद प्रत्याशी

मुखिया 30

सरपंच 12

पंचायत समिति 30

वार्ड सदस्य 109

पंच 50

प्रखंड :- बैकुंठपुर

पद प्रत्याशी

मुखिया 15

सरपंच 5

पंचायत समिति 9

वार्ड सदस्य 42

पंच 10

प्रखंड - सिधवलिया

पद प्रत्याशी

मुखिया 25

सरपंच 15

पंचायत समिति 23

वार्ड सदस्य 98

पंच 27

Ads:






Ads Enquiry