शहर के अरार मोड़ स्थित पावर ग्रीड के समीप शुक्रवार को एक ट्रक ने दो युवकों को रौंद दिया। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। इस हादसे में दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि मांझा थाना क्षेत्र के भैसहीं गांव निवासी विजासर राम तथा रंगलाल राम एक जीप पर सवार होकर अपने घर से गोपालगंज आ रहे थे। इसी बीच शहर के अरार मोड़ पर जीप खराब हो गयी। जीप खराब होने के बाद दोनों युवक पैदल शहर की तरफ आने लगे। इसी दौरान पावर ग्रिड के समीप एक ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही विजासर राम की मौत हो गयी। इस हादसे में रंगलाल राम गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया। घायल के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।