Gopalganj News: रातभर चला अभियान, 22 लाख की शराब नष्ट

शुक्रवार को नई उत्पाद नीति लागू गयी। इसके साथ ही जिले में सभी देशी शराब तथा अंग्रेजी शराब की दुकानें बंद हो गयी। इस बीच गुरुवार की पूरी रात उत्पाद विभाग ने अभियान चलाकर 22 लाख रुपये की देशी शराब को नष्ट किया। इस दौरान 36 लीटर विदेशी शराब को जब्त कर लिया गया। जिला उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन ने बताया कि सरकार के आदेश आने के बाद गुरुवार की संध्या चैनपट्टी गांव स्थित शराब गोदाम में पड़े चार सौ एमएल के 37698 बोतल शराब को उसे ट्रैक्टर से नष्ट कराया गया। इस शराब की कीमत 22 लाख थी। उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात अभियान चलाकर 133 शराब दुकान से दस लीटर बियर तथा 26 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया।
नशामुक्ति केंद्र में भर्ती हुए चार शराबी
शराब बंदी के पहले दिन शुक्रवार को जिले के विभिन्न जगहों से चार शराबी को नशे की लत छुड़ाने के लिए सदर अस्पताल में बने नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सक एसपी राय ने बताया इनकी नशे की लत छुड़ाने के लिए समय समय पर दवाइयां दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इन चारों लोगों के इनके परिजनों ने ही नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था।
Ads:






Ads Enquiry