शराब पीकर जाओगे, घर नहीं पहुंच पाओगे, तुम पियोगे दारू, बच्चा लगाएगा झाडू, शराब का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार, बिहार की महिला करे पुकार, नशा मुक्त होगा मेरा बिहार..। शुक्रवार को नई उत्पाद नीति लागू होने के साथ ही शहर से लेकर प्रखंडों में कुछ ऐसे ही नारे गूंजते रहे। मौका था शुक्रवार को मद्य निषेध के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निकाली गयी रैली का। शहर के मिंज स्टेडियम से जिलाधिकारी राहुल कुमार ने जिला साक्षरता भारत की रैली को झंडी दिखा कर रवाना किया। मिंज स्टेडियम से निकली यह रैली पोस्टआफिस चौक, अंबेडकर चौक, घोष मोड़ मौनिया चौक सहित विभिन्न चौक चौराहों से होकर गुजरी। इस दौरान रैली में शामिल महिलाएं, प्रेरक, टोला सेवक, तालिमी मरकज शिक्षा स्वयं सेवक के साथ ही साक्षरता भारत के कर्मी विभिन्न स्लोगनों से मद्य निषेध के प्रति लोगों को जागरूक करते रहे। इस मौके पर डीडीसी दयानंद मिश्र, डीपीआरओ आलोक कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश कांत, सुमन कुमार, ब्रहदेव यादव, चंदन कुमार, अन्नू कुमार वर्मा सहित सभी प्रखंड केआरपी व प्रखंड समन्वय मौजूद रहे। मद्य निषेध को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में नुक्कड़ नाटक को भी आयोजन किया।
जदयू कार्यकर्ताओं ने भी निकाली रैली
मद्य निषेध के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जदयू कार्यकर्ताओं ने भी जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों रैली निकाली। जिला जदयू कार्यालय से जिलाध्यक्ष प्रमोद पटेल के नेतृत्व में निकली यह रैली शहर के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरी। रैली में उमाशंकर शर्मा, परवेज आलम, रामगोपाल शर्मा, अरविंद कुमार प्रसाद, रमेश कुमार सिंह, दुर्गा प्रसाद, योगेंद्र राम, साहब सिंह, नीलम देवी, संगीता राम, अवध बिहारी सिंह, सुलारी यादव, कन्हैया गुप्ता सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। फुलवरिया में भी प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार पड़ित के नेतृत्व में रैली निकाली गयी। मांझा में जदयू कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष सुनिल बारी के नेतृत्व में रैली निकाली। पंचदेवरी तथा जिले के अन्य प्रखंडों में भी जदयू कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली।