प्रखंड के बलेसरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित प्रथम वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में विद्यालय के नीलगिरी हाउस ने 281 अंकों के साथ सबसे ज्यादा मेडल जीत कर अपना परचम लहरा दिया। इस प्रतियोगिता में शिवालिक हाउस दूसरे स्थान पर तथा अरावली हाउस को तीसरा स्थान मिला। तीन दिन तक चले इस प्रतियोगिता में भाला फेंक, गोला फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद, ट्रीपल जंप, साठ मीटर, सौ मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर, आठ सौ मीटर, पंद्रह सौ, तीन हजार और पांच हजार मीटर की दौड़ में अंडर 14, अंडर 17 तथा अंडर 19 आयु वर्ग के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। शुक्रवार को इस प्रतियोगिता का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन किया गया। समापन समारोह में छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य वीएस मिश्रा, डीएवी थावे के प्राचार्य एसएस सिंह, प्राचार्य तारकेश्वर नाथ शर्मा ने अव्वल आए छात्र छात्राओं का पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर खेल शिक्षिका सरीता कुमारी, हिप्सूल रहमान, एचएन ओझा, अखिलेश कुमार, संजय यादव सहित काफी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।