नामांकन के दौरान एक प्रत्याशी के समर्थकों की रोड़ेबाजी में चार पुलिस कर्मियों के घायल होने के बाद शुक्रवार को मांझा में सुरक्षा की व्यवस्था तगड़ी कर दी गयी। शुक्रवार को प्रशासन की कड़ी चौकसी के बीच प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन स्थल से लेकर ड्रप गेट तक काफी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे। इस दौरान प्रत्याशी और उनके एक प्रस्ताव को छोड़ कर किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया। सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था को देखते हुए नामांकन के पहले दिन से ही बवाल बचाने वाले प्रत्याशियों के समर्थक भी शांत दिखे। इस बीच बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार जिज्ञासु, सीओ राजेश कुमार तथा थानाध्यक्ष रामसेवक राउत नामांकन स्थल से लेकर ड्रप गेट तक सुरक्षा का जायजा लेते रहे।
मांझा में पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही प्रत्याशियों के समर्थकों का हंगामा शुरू हो गया था। नामांकन प्रक्रिया के पहले ही दिन प्रत्याशी समर्थक बेकाबू हो गए। जिन पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। इसके अगले दिन समर्थकों ने फिर से बवाल मचाया। इस बीच गुरुवार को एक प्रत्याशी के समर्थक शराब के नशे में बेकाबू हो गए। उन्होंने रोड़ेबाजी शुरू कर दिया। जिसमें चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। बेकाबू समर्थकों को काबू में करने के लिए पुलिस को फिर लाठियां भाजनी पड़ी। स्थिति संभालने के लिए पुलिस को फायरिंग पोजिशन में भी आना पड़ा। गुरुवार को बवाल के बाद शुक्रवार को मांझा में सुरक्षा की व्यवस्था तगड़ी कर दी गयी। शुक्रवार को प्रशासन की कड़ी चौकसी के बीच प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन स्थल से लेकर ड्रप गेट तक काफी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे। इस दौरान प्रत्याशी और उनके एक प्रस्ताव को छोड़ कर किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया। इस दौरान हर गतिविधि की वीडियोग्राफी भी करायी जाती रही। सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था को देखते हुए नामांकन के पहले दिन से ही बवाल बचाने वाले प्रत्याशियों के समर्थक भी शांत दिखे। इस बीच बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार जिज्ञासु, सीओ राजेश कुमार तथा थानाध्यक्ष रामसेवक राउत नामांकन स्थल से लेकर ड्रप गेट तक सुरक्षा का जायजा लेते रहे।