Gopalganj News: ससुराल वालों ने दामाद को बनाया बंधक

नगर थाने के तिर्बिरवां गाँव में फुलवरिया थाने के सवनही पट्टी ग्राम निवासी ज़ाहिद आलम को पिछले एक सप्ताह से उसके ससुराल वालों द्वारा बंधक बना लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
इस मामले में उक्त युवक की माँ नियतबानो ने एसपी के जनता दरबार में आवेदन देकर बेटे को मुक्त कराने की गुहार लगाई है।
उसने बताया है की उसका बेटा एक सप्ताह पहले अपने ससुराल तिर्बिरवां गया था, जहाँ किसी बात को लेकर उसके ससुराल वालों ने उसे बंधक बना लिया है।
उसे न ससुराल से बाहर निकलने दिया जा रहा है और ना ही घर भेजा जा रहा है।
इस हालत में उसके परिजन किसी अनहोनी को लेकर परेशान हैं।
एसपी के जनता दरबार पहुँचकर पीड़ित के माँ ने युवक की रिहाई को लेकर न्याय की गुहार लगाई है।
Ads:






Ads Enquiry