Gopalganj News: आभूषण व्यवसायियों ने किया प्रदर्शन

स्वर्ण आभूषण पर एक प्रतिशत एक्साइज टैक्स बढ़ाये जाने के खिलाफ शनिवार को भी आभूषण व्यवसायियों का आंदोलन जारी रहा। जिससे जिले में आभूषण की दुकानें बंद रहीं। इस बीच शनिवार को व्यवसायियों ने अपना आंदोलन तेज करते हुए जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी होती रही। व्यवसायी बढ़ाये एक टैक्स को वापस लेने की मांग कर रहे थे।

स्वर्ण आभूषण पर एक प्रतिशत एक्साइज टैक्स बढ़ाये जाने के खिलाफ आभूषण व्यवसायियों का आंदोलन लगातार जारी रहा। शनिवार को व्यवसायियों ने शहर में जुलूस निकाला। शहर के मारवाड़ी मोहल्ले से निकली जुलूस मौनिया चौक, पोस्टआफिस चौक, अंबेडकर चौक, पुरानी बाजार से होकर गुजरी। इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी होती रही। इससे पूर्व सराफा मंडल के जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि एक्साइज टैक्स बढ़ाये जाने से आभूषण का कारोबार पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। इस कारोबार में लगे व्यवसायी तथा कारीगर भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने बढ़ाया गया टैक्स को वापस नहीं लिया तो रेल परिचालन बाधित करने के साथ ही आमरण अनशन किया जाएगा। उन्होंने यह एलान किया कि जब तक मांग नहीं मानी जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। जुलूस में विमल कुमार, संजीव कुमार पिंकी, कृष्णकांत गुप्ता, वासुदेव प्रसाद, प्रेमनारायण वर्मा, बाल मुकुंद प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद, काशीनाथ प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, स्वामीनाथ प्रसाद, उमेश प्रसाद, हृदयानंद प्रसाद, राजू वर्मा, विजय वर्मा, अनिल कुमार, मनोज कुमार, लालबाबू प्रसाद, देवकुमार प्रसाद, राजेश्वर प्रसाद राज, भूपेश कुमार वर्मा, मनीष कुमार, मोहन प्रसाद, शशि गुप्ता सहित काफी संख्या में व्यवसायी शामिल रहे।

Ads:






Ads Enquiry