Gopalganj News: गश्ती दल दंडाधिकारियों का तैयार होगा रूट चार्ट

पंचायत चुनाव को लेकर तैनात गश्ती दल दंडाधिकारियों के लिए रूट चार्ट तैयार होगा। इस रूट चार्ट के अनुसार ही गश्ती दल दंडाधिकारी पंचायत चुनाव में गश्ती करेंगे। गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी राहुल कुमार ने यह जानकारी दी। इस दौरान डीएम ने पंचातय चुनाव को लेकर चुनाव आयोग से जारी निर्देश के बारे में भी विस्तार से बताया। डीएम ने कहा कि जिले में पांच चरण का नामांकन कार्य पूरा हो गया है। पांच चरण में भोरे, विजयीपुर, कटेया, पंचदेवरी, हथुआ, फुलवरिया, कुचायकोट, गोपालगंज तथा उचकागांव प्रखंड में 179 प्रत्याशी ने जिला परिषद सदस्य, 1506 ने पंचायत समिति सदस्य, 1771 ने मुखिया, 790 ने सरपंच, 5182 ने वार्ड सदस्य तथा पंच पद के लिए 2450 प्रत्याशी ने नामांकन किया है। उन्होने बताया कि विभिन्न चरणों के मतदान के लिए 3177 मूल मतदान केंद्र तथा 91 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव का सुचारू रूप से संचालन करने के लिए जिला तथा प्रखंड स्तर पर विभिन्न कोषांग का गठन किया गया है। गश्ती दल दंडाधिकारियों का रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है। सभी निर्वाची पदाधिकारी तथा थानाध्यक्षों संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची तैयार कर वहां पुलिस बल प्रतिनियुक्त करेंगे। प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने बताया कि अब तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर आठ प्रत्याशियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पंचायत चुनाव को लेकर 579 लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है।

Ads:






Ads Enquiry