, ,

Gopalganj News: बरौली के हसनपुर में मुखिया का चुनाव स्थगित

Wed, 04 May 2016

बरौली प्रखंड के हसनपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए चुनाव को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे चिरकुट साह के निधन के बाद आयोग के निर्देश पर चुनाव स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। इस पंचायत में आयोग का निर्देश मिलने के बाद नए सिरे से चुनाव कराया जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सातवें चरण में आगामी 18 मई को बरौली प्रखंड में पंचायत चुनाव कराया जाना है। इसी बीच हसनपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले चिरकुट साह का निधन हो गया। इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद जिला पंचायत कार्यालय ने राज्य निर्वाचन आयोग से निर्देश मांगा था। आयोग ने इस पंचायत में मुखिया पद के चुनाव को स्थगित करने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के बाद हसनपुर पंचायत में मुखिया पद को छोड़कर शेष सभी पद के लिए आगामी 18 मई को मतदान कराया जाएगा। लेकिन मुखिया पद के लिए आयोग की अनुमति मिलने के बाद यहां चुनाव होगा।

सदर प्रखंड के एक वार्ड का चुनाव स्थगित

  बरौली के अलावा गोपालगंज प्रखंड के जगीरी टोला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या पांच में वार्ड सदस्य का चुनाव भी स्थगित कर दिया गया है। इस वार्ड में भी एक प्रत्याशी के निधन के कारण यह स्थिति पैदा हुई है। यहां पांचवें चरण में चुनाव आगामी दस मई को होना है। ज्ञातव्य है कि हथुआ प्रखंड में सोमवार को हुए तीसरे चरण के चुनाव में प्रखंड के फत्तेहपुर पंचायत के वार्ड संख्या आठ में भी एक प्रत्याशी के निधन के कारण मतदान नहीं हुआ था।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry