Gopalganj News: तीसरे चरण में हुआ 62.05 फीसद मतदान

Wed, 04 May 2016

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सोमवार को भी रिकार्ड 62.05 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के आंकड़े बताते हैं कि वोट डालने में महिलाएं पुरुष मतदाताओं के मुकाबले आगे रही। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में कई बूथों पर शाम के साढ़े सात बजे तक मतदान कार्य संपन्न कराया गया। जब तीसरे चरण की वोटिंग समाप्त हुई तो हथुआ व फुलवरिया प्रखंड के कुल 62.05 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। तीन चरण के मतदान में यह अबतक का सबसे अधिक मतदान है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोमवार को तीसरे चरण के मतदान की जब समय सीमा समाप्त हुई तो कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई थीं। अधिकांश मतदान केन्द्र पर शाम के छह बजे तक मतदान का कार्य पूर्ण हो गया। लेकिन हथुआ व फुलवरिया प्रखंड के कई मतदान केन्द्र ऐसे भी रहे जहां शाम के साढ़े सात बजे तक मतदान का कार्य संपन्न कराया गया। ऐसे में इन मतदान केन्द्रों से मतपेटिका वज्रगृह में लाने में भी अधिक समय लगा। इस चरण में मतदान के प्रतिशत पर गौर करें तो दोनों प्रखंड में महिला मतदाता वोट डालने में पुरुष वोटरों से आगे रहीं। आंकड़े बताते हैं कि इस चरण में हुए 62.05 प्रतिशत मतदान में 66.75 प्रतिशत महिलाओं तथा 57.37 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया। जिला पंचायत कार्यालय के आंकड़ों की मानें तो फुलवरिया में कुल 62.73 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि हथुआ प्रखंड में मतदान का प्रतिशत 61.32 प्रतिशत रहा।

कहां कितनी हुई वोटिंग

प्रखंड पुरुष महिला

फुलवरिया 58.00 67.45

हथुआ 56.70 66.05

ओवरआल 57.37 66.75

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry