Thu, 05 May 2016
मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी एक महिला को दहेज में बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। इस घटना को लेकर महिला के आवेदन पर उसके पति सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि बड़का गांव निवासी अजय सोनी की 2014 में सुमन देवी से शादी हुई। शादी के बाद से ही सुमन देवी को दहेज में बाइक की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा। इसके बाद भी मांग पूरी नहीं हुई तो उन्हें मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। इस घटना को लेकर बुधवार को सुमन देवी के आवेदन पर उनके पति अजय सोनी सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।