Thu, 05 May 2016
जिले में हुई दो विभिन्न घटनाओं में मुखिया प्रत्याशी के पति सहित तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन घटनाओं को लेकर थाने में अनुसूचित जाति अत्याचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
कुचायकोट प्रखंड के जलालपुर पंचायत में मुखिया पद के चुनाव को लेकर दो महिला प्रत्याशियों के पति आपस में भिड़ गये। इस बीच हुई मारपीट में एक मुखिया प्रत्याशी के पति काशी कमकर के अलावा इसी गांव के हीरालाल मांझी घायल हो गये। इस संबंध में थाने में शिवशंकर सिंह, जितेन्द्र सिंह, मनीष कुमार सिंह तथा उमाशंकर सिंह सहित दो दर्जन लोगों को नामजद किया गया है। उधर बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर में मुखिया पद के चुनाव में एक प्रत्याशी विशेष को वोट देने के लिए दबाव बनाने तथा उनकी बात मानने से इनकार किये जाने पर विश्वंभर शर्मा को मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस संबंध में थाने में रवि रंजन शर्मा उर्फ चुन्नू शर्मा सहित दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इन घटनाओं में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।