कुचायकोट थानाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज

 बलथरी गांव के अधिवक्ता जगत नारायणा शाही ने   कुचायकोट के थानाध्यक्ष व अवर निरीक्षक पर कोर्ट में मुकदमा दायर किया है  जिसमें आरोप लगाया है कि 25 अगस्त को वे बंजारी से  सिविल कोर्ट में जा रहे   थे. उसी दौरान कुचायकोट के थानाध्यक्ष व अवर निरीक्षक सहित अज्ञात पांच  पुलिस  कर्मियों ने उन्हें घेर लिया और 25 हजार रुपये रंगदारी की मांग करने लगे. 
 ,  रंगदारी नहीं देने पर गिरफ्तार कर लिया गया और पूर्व के एक मामले में जेल भेज   दिया गया, जबकि उस मामले में उनका नाम एसडीपीओ के द्वारा आरोपितों की सूची से   हटाया जा चुका है. इस संबंध में उन्होंने मोबाइल पर पुलिस अधिकारियों की   बात एसडीपीओ के स्टेनो से भी करायी, लेकिन पुलिस अधिकारी नहीं माने.
Ads:






Ads Enquiry