फुलवरिया थाना की पुलिस ने सोमवार की रात भोरे बाजार में स्थित एक घर पर छापेमारी कर गैस एजेंसी लूटकांड मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया युवक सिवान जिले का निवासी है। इसके खिलाफ कई थाना में लूटकांड की प्राथमिकी दर्ज है। इससे पूछताछ करने के बाद पुलिस ने मंगलवार को इसे जेल भेज दिया।
साल 2015 के मई महीने में फुलवरिया थाना क्षेत्र के कराडिया नहर पुलिस के समीप अपराधियों ने एचपी गैस एजेंसी के पिकअप वाहन पर फायरिंग कर कर्मियों से बारह हजार रुपया लूट लिया था। इस घटना को लेकर गैस एजेंसी के मालिक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की टोह में जुट गई। लेकिन अपराधियों के पुलिस नहीं पहुंच सकी। इसी बीच इस घटना के दो साल बीत जाने के बाद पुलिस को सूचना मिली कि इस लूटकांड में शामिल सिवान का कुख्यात संजीव नाथ तिवारी भोरे बाजार स्थित अपने मामा छेदी मिश्रा के घर आया है। इस सूचना पर पुलिस ने वहां छापेमारी कर संजीव नाथ तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया युवक सिवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के तिवारी खैराती गांव निवासी अवध किशोर तिवारी का पुत्र बताया जाता है। इस संबंध में फुलवरिया थानाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक के खिलाफ भोरे, विजयीपुर, फुलवरिया थाना लूटकांड के कई मामले दर्ज हैं। पूछताछ के दौरान इसने कई लूटकांड में अहम सुराग की जानकारी दी है। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने इसे मंगलवार को जेल भेज दिया।