गवाही देने जा रहे युवक को कोर्ट कैंपस में पीटा

एक मामले में गवाही देने जा रहे युवक की कोर्ट कैंपस में पिटाई की गयी.  गोपालपुर थाना   क्षेत्र के तुला छापर गांव के राघव सिंह ने चार लोगों पर सीजेएम कोर्ट में   मुकदमा दायर किया है.  दर्ज मुकदमे में कहा गया है कि वे कोर्ट में गवाही देने जा रहे   थे, तभी कुछ लोग गवाही देने से मना करने लगे. वे नहीं मानें, तो मारपीट कर   घायल कर दिया गया. इस मामले को लेकर रामाधार सिंह सहित चार लोगों को आरोपित   बनाया गया है. 

Ads:






Ads Enquiry