फुलवरिया थाना क्षेत्र के सवनहीपत्ती गांव की एक महिला को एक व्यक्ति ने अपने प्रेम जाल में फंसा कर कई महीने तक यौनशोषण किया. साथ ही उससे चार लाख रुपये के जेवर व 50 हजार नकद रुपये भी लूट लिये. यही नहीं उसके दो बेटों को भी होटल में बेच दिया. इस मामले में महिला ने सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें कहा है कि उसके पति विदेश में थे तो उसे सवनही जगदीश गांव के अमीरुल हक ने अपने प्रेम जाल में फंसा कर कई महीनों तक यौनशोषण किया. साथ ही उसके जेवर व नकदी लूट लिये और दो बेटों को भी बेच दिया. पीड़िता ने इस मामले में अमीरुल हक सहित चार लोगों को आरोपित बनाया है.