अपराधियों ने एक महिला के गले में फंदा लगाकर उनकी हत्या करने के बाद शव को बोरे में रख कर उसे नहर में फेंक दिया। सोमवार को शहर के तुरकहां पुल के समीप नहर में बोरे में पड़े महिला के शव को लेकर कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को बोरे से निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृत महिला का शव पूरी तरह से सड़ चुका था। उसके गले में उसका दुपट्टा बंधा हुआ था। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या कुछ दिन पहले कहीं और कर उसे यहां लाकर फेंका गया है। मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि शहर के बाहरी इलाके तुरकहां पुल के समीप कुछ लोग नहर में बह रहे बोरा को देखकर उसके पास गए तो उन्हें तेज बदबू महसूस हुई। बोरे से बदबू निकलते देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरा खोलवा का देखा तो उसमें एक महिला का शव था। शव पूरी तरह से सड़ चुका था तथा मृत महिला के गले में दुपट्टा बंधा हुआ था। जिससे पुलिस का अनुमान है कि इस महिला की गले में फंदा लगाकर हत्या करने के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया है। मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। नगर थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि शव देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि इस महिला की कुछ दिन पूर्व गले में फंदा लगाकर हत्या करने के बाद बोरा में शव को रख कर नहर में फेंका गया है। मामले की गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है।