Gopalganj News: अब स्कूल बैग में यूपी से लाई जा रही शराब

Mon, 23 May 2016

शराब के धंधेबाजों पर पुलिस की नजर कड़ी होने के बाद भी तस्करी का खेल जारी है। धंधेबाज उत्तर प्रदेश से तस्करी कर शराब लाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि पुलिस की सक्रियता को देखते हुए शराब लाने के लिए स्कूल बैग का इस्तेमाल करने लगे हैं। सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के भवानी छापर से स्कूल बैग में शराब भरकर तस्करों ने मीरगंज में खेप पहुंचाना शुरू कर दिया है। स्थिति यह है कि सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक शराब के धंधेबाज स्कूल बैग में शराब भर कर उसे मीरगंज, थावे, बदरजीमी तथा सिवान के निकटवर्ती बाजारों में स्थित अपने ठिकानों पर पहुंचा रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि शाम ढलते ही मीरगंज, बड़कागांव, लाइन बाजार तथा बथुआ गांव में सौ-दौ सौ रुपये अतिरिक्त लेकर ये बैग कैरियर जरूरतमंदों के घर तक शराब की आपूर्ति कर रहे हैं। सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि शराब के तस्कर जरूरतमंदों तक स्कूल बैग में भर कर शराब पहुंचाने के लिए किशोरों को भी अपने जाल में फंसने लगे हैं। कुछ पैसे की लालच में कम उम्र के लड़के शराब को डिमांड करने वालों के घर तक पहुंचा रहे हैं।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry