Wed, 04 May 2016
एक साथ छह पदों पर हो रहे पंचायत चुनाव में मतदाताओं को छह बैलेट पेपर पर मोहर लगाने में अधिक समय लगने की उम्मीदों को देखते हुए इस बार एक ही मतदान केंद्र पर तीन-तीन वोटिंग कंपार्टमेंट बनाए जाएंगे। वैसे मतदान केंद्र जहां चार सौ से अधिक मतदाता हैं वहां दो-दो वोटिंग कंपार्टमेंट बनाए जाएंगे। पांच सौ या इससे अधिक मतदाताओं वाले बूथों पर तीन-तीन वोटिंग कंपार्टमेंट बनाए जाएंगे। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि कुचायकोट प्रखंड में पांच सौ से अधिक मतदाताओं वाले बूथों की संख्या अधिक है। ऐसे में इन बूथों पर तीन-तीन वोटिंग कंपार्टमेंट बनाने का निर्देश दिया गया है। चार सौ से अधिक मतदाताओं वाले बूथों पर दो दो वोटिंग कंपार्टमेंट बनाए जाएंगे। बतातें चलें कि पंचायत चुनाव में एक मतदाता को जिला परिषद, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और पंच सदस्य का मतदान करना है। जिसमें से कुछ स्थान पर पंच तथा वार्ड सदस्यों का चयन निर्विरोध हो चुका है।
बूथ पर होगी महिला कर्मियों की तैनाती
चौथे चरण के मतदान के दौरान पर्दा में रहने वाले महिलाओं की पहचान के लिए महिला कर्मियों की तैनाती की गयी है। वैसे बूथ जहां पर्दानशीं महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है, वहां इनकी तैनाती की गयी है। इसके लिए पूर्व से ही सूची तैयार कर ली गयी है।
बूथ होंगे तंबाकू निषेध क्षेत्र
मतदान के दिन बूथ तथा इसके एक सौ गज की परिधि में तम्बाकू के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके लिए हरेक बूथ पर पोस्टर भी लगाये गये हैं। बूथों पर धूम्रपान करने वालों पर दो सौ रुपये जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है।