Wed, 04 May 2016
पंचायत चुनाव के चौथे चरण में प्रचार प्रसार के अंतिम दिन बुधवार को प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रत्याशियों के प्रचार वाहन दिन भर अपने अपने क्षेत्र में नजर आते रहे। इस बीच शाम को प्रचार को शोर थमने के साथ ही प्रत्याशी बूथ मैनेजमेंट में लग गए। प्रत्याशियों के खेमे में वोटों के जोड़-घटाव का गणित बनता-बिगड़ता रहा। शुक्रवार को चौथे चरण में इस प्रखंड के 2.2 लाख मतदाता 620 पदों के लिए मैदान में उतरे 2266 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसी बीच बुधवार की शाम पांच बजे प्रचार का शोर थमने के बाद प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ बैठकर मतदान की तैयारियों में लगे रहे। घरों में बैठे मतदाता भी बनते बिगड़ते समीकरण के बीच चुनावी चर्चा में लगे दिखे। घरों में विशेष तौर पर महिला मतदाता इस बात को लेकर सतर्क दिखीं। महिलाओं में शुक्रवार को वोटिंग के लिए जाने पर भी चर्चा होती रही। कोई कहती रही कि वोट डालने के बाद गृहकार्य पूरा होगा तो कई घरेलू दायित्व से निवृत्त होने के बाद ही वोट देने जाने की बात कहती रहीं।
मतदाताओं में दिखी खामोशी
बुधवार की शाम प्रचार प्रसार का शोर थम गया लेकिन इसके बाद भी अभी मतदाताओं के बीच खामोशी बनी हुई है। ऐसे में चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों की समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर मतदाता क्या गुल खिला रहे हैं। मतदान शुक्रवार को होना है और 48 घंटे पूर्व गाना और बजाना के साथ मतदाताओं को लुभाने का काम खत्म हो गया। उसके बाद प्रत्याशियों ने डोर-टू-डोर जाकर व्यक्तिगत संपर्क शुरू कर दिया। चुनाव प्रचार की समाप्ति के बाद प्रत्याशी फोन व मोबाइल से भी वोटरों को संदेश देने में लगे रहे। बावजूद इसके किसी भी इलाके में मतदाता मुखर नहीं हुए। ऐसे में शुक्रवार को जब मतदाता मतदान के लिए अपने-अपने घरों से निकलेंगे, तक उनका फैसला क्या होगा, इसको लेकर संशय बरकरार है।
किस पद के लिए कितने प्रत्याशी
पद प्रत्याशी की संख्या
जिला परिषद 04
पंचायत समिति 44
मुखिया 31
सरपंच 31
वार्ड 382
पंच 128