Gopalganj News: बुकिंग काउंटर पर दलाल सक्रिय, लोग होते परेशान

Wed, 04 May 2016

पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन के बुकिंग काउंटर पर दलालों के सक्रिय होने से आम जनता परेशान है। दलालों की सक्रियता के कारण लाइन में लगने के बाद भी लोगों को टिकट नहीं मिल पा रहा है। वहीं दलाल आरक्षित टिकट लेकर मनमानी कीमत पर लोगों को बेच रहे हैं। गला व्यवसायी रामनाथ प्रसाद ने बताया कि दिल्ली जाने के लिए तत्काल टिकट के लिए तीन दिन से लाइन में लग रहे हैं। लेकिन टिकट नहीं मिला। वहीं स्टेशन पर सक्रिय दलालों के पास से आसानी से टिकट मिल जा रहा है। टिकट के लिए आए उचकागांव के विपिन सिंह ने बताया कि खिड़की खुलने से पहले ही लाइन में लग गए थे। लेकिन इसके बाद भी आरक्षित टिकट नहीं मिला। वे बताते हैं कि लाइन से बाहर आने पर वहां सक्रिय दलालों ने उनसे संपर्क कर अधिक कीमत पर तत्काल टिकट देने की बात कही। लोगों का आरोप है कि काउंटर पर तैनात कर्मियों की मिली भगत से दलाल आरक्षित टिकट ले ले रहे हैं और अधिक कीमत पर उसे जरुरत मंद लोगों को बेच रहे हैं। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर बीसीआई गणेश यादव ने कहा कि अभी तक ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। लेकिन काउंटर की जांच कर लोगों की परेशानी दूर कर दी जाएगी।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry