Gopalganj News: बड़की पिपराही में दो पक्ष में रोड़बाजी, तनाव

Fri, 22 Apr 2016

थाना क्षेत्र के बड़की पिपराही गांव में नारेबाजी मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गुरुवार की रात दो पक्षों के बीच हुई छींटाकसी के बाद रोड़ेबाजी शुरू हो गयी। जिससे गांव में तनाव व्याप्त हो गया। इस बीच सूचना मिलने पर मौके उचकागांव, थावे तथा मीरगंज थाने की पुलिस पहुंच गयी। तनाव को देखते हुए शुक्रवार को एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद ने गांव में शांति समिति की बैठक कर मामले को सुलझा कर तनाव को दूर कराया। इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की शपथ भी लिया।
बताया जाता है कि बड़की पिपराही गांव निवासी योद्धा बैठा के घर के दरवाजे के पास कुछ लोग पंचायत चुनाव को लेकर नारेबाजी करने लगे। अपने दरवाजे के पास नारेबाजी का विरोध करने पर उन लोगों ने योद्धा बैठा तथा उनके पुत्र माकुन बैठा को मारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना को लेकर योद्धा बैठा ने अपने गांव के ही एक दर्जन लोगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी। बताया जाता है कि प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद गुरुवार की रात दोनों पक्ष के लोगों के बीच छींटाकसी होने लगी। जिससे विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच रोड़ेबाजी होने लगी। जिससे गांव में तनाव व्याप्त हो गया। इस बीच सूचना मिलते ही उचकागांव, थावे तथा मीरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। बताया जाता है कि तनाव को देखते हुए शुक्रवार को बड़की पिपराही गांव पहुंचे डीएसपी इम्तयाज अहमद, इंस्पेक्टर रामसेवक यादव, सीओ अशोक शर्मा, बीडीओ मार्कण्डेय राय ने गांव के मध्य विद्यालय में शांति समिति की बैठक कर दोनों पक्ष को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया। इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव करने की बात स्वीकार करते हुए आगे से विवाद नहीं करने की शपथ लिया। बताया जाता है कि विवाद सुलझ जाने के बाद पथराव मामले में थाने में किसी पक्ष ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है। हालांकि माहौल फिर से बिगड़ न जाए, इसको लेकर पुलिस गांव में कैंप कर रही है।
Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry