Wed, 04 May 2016
यूपी की सीमा पर स्थित कुचायकोट प्रखंड में शुक्रवार को होने वाले पंचायत चुनाव को देखते हुए वरीय पदाधिकारियों ने उत्तरप्रदेश के कुशीनगर पहुंचकर यूपी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सीमावर्ती इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक दूसरे का परस्पर सहयोग करने का निर्णय लिया गया।
कुशीनगर में सारण प्रमंडलीय आयुक्त के अलावा डीआइजी व गोपालगंज के जिलाधिकारी राहुल कुमार व एसपी रवि रंजन कुमार के अलावा कुशीनगर के जिलाधिकारी व एसपी के अलावा अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी की मौजूदगी में हुई बैठक के दौरान चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती इलाके की सुरक्षा पर विस्तृत मंथन किया गया। बैठक के दौरान कई मुद्दों पर सहमति बनी। साथ ही सीमावर्ती इलाकों में कड़ी चौकसी का निर्णय लिया गया। अलावा इसके सीमावर्ती इलाके को मतदान के दिन सील ये जाने के अलावा अन्य कार्यो की भी समीक्षा की गयी। बैठक में चुनाव के अलावा भी सीमावर्ती इलाकों में होने वाली आपराधिक घटनाओं की जांच में परस्पर सहयोग पर विमर्श किया गया।