Gopalganj News: पान के दुकानदारों पर लगाया गया जुर्माना

Wed, 04 May 2016

थाना क्षेत्र के मांझा बाजार में गुटखा बेचने वालों पर पुलिस का डंडा चला। बुधवार को आधा दर्जन पान दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया। सीओ राजेश कुमार तथा अनि संजय कुमार यादव के नेतृत्व में स्थानीय बाजार में पान दुकान पर बेचे जा रहे गुटखों की जांच को अभियान चलाया गया और गुटखा नहंी बेचने की सलाह दी गयी।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry