महम्मदपुर थाना क्षेत्र के काशी टेंगराहीं गांव में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। घायल फिरोज इमाम खां, मंजर इमाम खां, असलम खां, अफसर इमाम, सबरे इमाम को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखकर चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।