सिधवलिया थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक स्कार्पियो गाड़ी से चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधियों के कब्जे से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल तथा छह ¨जदा कारतूसों को बरामद किया है। छापेमारी के दौरान गाड़ी में सवार एक अन्य अपराधी भाग निकलने में सफल हो गया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार सिधवलिया थाने की पुलिस रविवार की देर शाम थाना के समीप वाहन जांच कर रही थी। इसी बीच सफेद रंग के स्कार्पियो गाड़ी पुलिस को आती दिखी। पुलिस ने स्कार्पियो गाड़ी को रोक लिया तथा उसकी जांच पड़ताल शुरू की। इसी बीच मौका देखकर गाड़ी में सवार एक अपराधी भाग निकलने में सफल हो गया। पुलिस ने वाहन में सवार सिधवलिया थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के अशोक यादव, विशुनपुरा के निर्मल कुमार सहाय, गोपालगंज नगर के रामनरेश नगर निवासी राजेश साह तथा कुचायकोट थाना के बंजरिया गांव के राजा राय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक पिस्तौल व छह कारतूस बरामद किया। पुलिस पकड़े गए अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष अर¨वद यादव ने बताया कि वाहन से उतर कर भागने वाले युवक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी किया जा रही है।