बथुआ लाढ़पुर कांड में दोनों पक्ष ने दर्ज कराई प्राथमिकी

फुलवरिया थाना क्षेत्र के लाढ़पुर गांव में दो गाड़ियों के बीच साइड लेने के विवाद व मारपीट के मामले में दोनों पक्ष ने एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस घटना में घायल दोनों पक्ष के एक दर्जन लोगों को इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद दोनों पक्ष के बीच तनातनी को देखते हुए पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। दोनों पक्ष ने दर्ज प्राथमिकी में एक दूसरे पर कई संगीन आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम थाना क्षेत्र के लाढ़पुर गांव के समीप राजसागर बस तथा व्यवसायी हरिशंकर साह के पिकअप गाड़ी के चालक के बीच गाड़ी सड़क पर खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ। बताया जाता है कि सड़क पर मीरगंज से कल्याणपुर तक जाने वाली बस खड़ी थी। इसी बीच हरिशंकर साह की पिकअप गाड़ी पहुंच गई। पिकअप को साइड देने के विवाद में दोनों गाड़ी के चालक के बीच मारपीट हुई। इसके बाद बस के चालक व उनके समर्थक व्यवसायी हरिशंकर साह के घर पर पहुंच गए। इस बीच दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक पक्ष से हरिशंकर साह, उनके दो पुत्र अशोक कुमार गुप्ता एवं विनोद कुमार गुप्ता के अलावा अनुज कुमर गुप्ता सहित सात लोग एवं दूसरे पक्ष से फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार के मोहम्मद आजाद अली, मुकेश कुमार, नसरुद्दीन तथा मोहम्मद सेराजुद्दीन सहित पांच लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल लोगों को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस संबंध में एक पक्ष से मोहम्मद आजाद अली ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें 22 तथा दूसरे पक्ष से हरिशंकर साह के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में 15 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस इन मामले की छानबीन कर रही है। ज्ञातव्य है कि जिस बस के चालक से मारपीट हुई वह बस राबड़ी देवी के भतीजा मनोज यादव की है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry