नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ से पिकअप गाड़ी की गत वर्ष हुई चोरी के मामले में आरोपी आनंद साह ने पुलिस दबिश के बाद सोमवार को सीजेएम के न्यायालय में समर्पण कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले के मलाही थाना क्षेत्र के मलाही बाजार निवासी राहुल कुमार की पिकअप चोरी के मामले में पुलिस ने हथुआ थाना के महैचा गांव के आनंद साह की तलाश करीब छह माह से थी। समर्पण के बाद आरोपी को चौदह दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।