गोपालगंज जिला के फुलवरिया थाना स्थित बथुआ बाजार लाढ़पुर बगही मुख्य पथ पर बस से साइड लेने पर
व्यवसायी की जमकर पिटाई की गई एवं दुकान में तोड़ फोड़ करते हुए 50 हजार की भी लुट की गई.
मिली जानकारी के अनुसार जिला के
फुलवरिया थाना स्थित बथुआ बाजार के पास लाढ़पुर गांव के
किराना व्यवसायी अशोक कुमार गुप्ता के चालक
कैलाश रावत को साइड मांगने पर राज सागर बस के चालक से विवाद हो गया. देखते ही देखते उक्त विवाद
मारपीट में तब्दील हो गया. यह घटना लाढ़पुर के मुख्य पथ के समीप हुई.
घटना के पश्चात दर्जनों लोग लाठी डंडे से लैस होकर
व्यवाई अशोक कुमार गुप्ता के लाढ़पुर स्थित किराना दुकान में घुस गए, साथ ही हमलावरों ने विनोद कुमार गुप्ता, हरिशंकर साह, अनूप कुमार गुप्ता, लीलावती देवी, अशोक गुप्ता को मारपीट कर घायल कर दिए एवं दुकान में रखे
बिक्री के पचास हजार रुपये लेकर फरार हो गए.
सभी घायलों का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल फुलवरिया में चल रहा है. मारपीट की सूचना मिलते ही फुलवरिया
थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय और श्रीपुर ओपी के सहायक दरोगा अरुण कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुच कर विधि व्यवस्था बनाये रखने में लगे रहे.
समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नही किया गया था. वही किराना दुकानदार अशोक कुमार गुप्ता ने मीडिया को बताया कि इस घटना में राज सागर बस के मालिक की कोई भूमिका नही है. यह घटना राज सागर बस के चालक के तथा उनके शरारती साथियों के द्वारा किया गया है.
दूसरी तरफ गाँववालों का कहना है कि व्यवसायी द्वारा आये दिन बिच सड़क पर ट्रक खड़ी कर सामान की ढुलाई की जाती है जिस,से आवागमन बाधित होता है।
व्यवसायी की जमकर पिटाई की गई एवं दुकान में तोड़ फोड़ करते हुए 50 हजार की भी लुट की गई.
मिली जानकारी के अनुसार जिला के
फुलवरिया थाना स्थित बथुआ बाजार के पास लाढ़पुर गांव के
किराना व्यवसायी अशोक कुमार गुप्ता के चालक
कैलाश रावत को साइड मांगने पर राज सागर बस के चालक से विवाद हो गया. देखते ही देखते उक्त विवाद
मारपीट में तब्दील हो गया. यह घटना लाढ़पुर के मुख्य पथ के समीप हुई.
घटना के पश्चात दर्जनों लोग लाठी डंडे से लैस होकर
व्यवाई अशोक कुमार गुप्ता के लाढ़पुर स्थित किराना दुकान में घुस गए, साथ ही हमलावरों ने विनोद कुमार गुप्ता, हरिशंकर साह, अनूप कुमार गुप्ता, लीलावती देवी, अशोक गुप्ता को मारपीट कर घायल कर दिए एवं दुकान में रखे
बिक्री के पचास हजार रुपये लेकर फरार हो गए.
सभी घायलों का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल फुलवरिया में चल रहा है. मारपीट की सूचना मिलते ही फुलवरिया
थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय और श्रीपुर ओपी के सहायक दरोगा अरुण कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुच कर विधि व्यवस्था बनाये रखने में लगे रहे.
समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नही किया गया था. वही किराना दुकानदार अशोक कुमार गुप्ता ने मीडिया को बताया कि इस घटना में राज सागर बस के मालिक की कोई भूमिका नही है. यह घटना राज सागर बस के चालक के तथा उनके शरारती साथियों के द्वारा किया गया है.
दूसरी तरफ गाँववालों का कहना है कि व्यवसायी द्वारा आये दिन बिच सड़क पर ट्रक खड़ी कर सामान की ढुलाई की जाती है जिस,से आवागमन बाधित होता है।