Sat, 21Jan 2017
मद्य निषेध अभियान के तहत आज शनिवार यानि 21 जनवरी को 300 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। मानव श्रृंखला बनने को देखते हुए शनिवार की सुबह नौ बजे से तीन बजे तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। प्रशासनिक स्तर पर मानव श्रृंखला को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। सेक्टर पदाधिकारी से लेकर समन्वयक तथा चौकीदार निर्धारित किए गए रूट पर कड़ी निगरानी करेंगे। जबकि वाहन कोषांग लोगों को निर्धारित किए गए स्थान पर पहुंचाएगा। तीन सौ किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला में करीब छह लाख लोग शामिल होंगे।
जिले में मद्य निषेध के दूसरे चरण को लेकर पहली बार शनिवार को तीन सौ किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। प्रशासनिक स्तर पर इसके लिए मुख्य रूट के अलावा 14 अन्य सहायक रूट भी तय किए गए हैं। इन रूटों में जिले के सभी चौदह प्रखंडों को मानव श्रृंखला से जोड़ा जाएगा। पूरे जिले में चिन्हित किए गए रूटों पर बनने वाले मानव श्रृंखला में छह लाख लोग शामिल होंगे। इस मानव श्रृंखला में सभी विभागों, स्कूलों, जनप्रतिनिधि के साथ ग्रामीण शामिल होंगे। शुक्रवार को जिलाधिकारी राहुल कुमार ने सभी रूट का वरीय अधिकारियों को मौजूद रहने का निर्देश दिया। मानव श्रृंखला के लिए गठित किए गए तमाम कोषांगों को अपनी जिम्मेदारी का शत प्रतिशत निर्वहन करने को कहा गया। ताकि मानव श्रृंखला बनाए जाने के समय किसी भी तरह की समस्या सामने नहीं आए।
अभियान से जुड़े हैं सभी विभाग
मानव श्रृंखला अभियान से जिले के करीब सभी विभागों को भी जोड़ा गया है। इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, जीविका, जनसंपर्क विभाग, आइसीडीएस, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग सहित हरेक विभाग को समन्वय बनाकर जिम्मेदार सौंपी गई है। ताकि अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाया जा सके।
बंद रहेगा वाहनों का परिचालन
शनिवार को मानव श्रृंखला बनाए जाने के समय निर्धारित किए गए रूट पर वाहनों का परिचालन पूर्ण रूप से बंद रहेगा। जिलाधिकारी ने इस संबंध में पूर्व में ही दिशानिर्देश जारी कर दिया है। प्रशासनिक निर्देशों के अनुसार 21 जनवरी को सुबह नौ बजे से दिन के तीन बजे तक वाहनों का परिचालन नहीं होगा। इस अभियान को देखते हुए पूरे जिले को कई सेक्टरों में बांटकर सेक्टर दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। अलावा इसके प्रत्येक आधा किलोमीटर की दूरी पर एक समन्वयक की भी तैनाती की गई है। प्रशासनिक स्तर पर मानव श्रृंखला के समय लोगों को ठंडा व शुद्ध पानी उपलब्ध कराने से लेकर एंबुलेंस आदि की भी व्यवस्था की गई है। पानी पिलाने के लिए जगह-जगह सेविकाओं को तैनात किया गया है। जबकि एंबुलेंस व प्रारंभिक स्तर पर चिकित्सा आदि की व्यवस्था के लिए सिविल सर्जन को तैनात किया गया है।
इन स्थानों पर बनेगी मानव श्रृंखला
- बथना कुटी से डुमरिया घाट पुल तक बनेगी मुख्य श्रृंखला
- अरार मोड़ से थावे होते हुए मीरगंज तक।
- अंबेडकर चौक से बंजारी मोड़ तक।
- डाकघर चौक से कलेक्ट्रेट व मौनिया चौक व यादोपुर मोड़।
- यादोपुर चौक से मंगलपुर पुल तक।
- झंझवा से महम्मदपुर एनएच 28 तक।
- राजापट्टी से महम्मदपुर एनएच 28 तक।
- बरौली से बढ़ेया व मिर्जापुर से एनएच 28 तक।
- मांझा बाजार में भड़कुईयां एनएच 28 तक।
- सासामुसा एनएच से बघउच होते हुए उचकागांव प्रखंड तक।
- सेमरा मोड़ से कोटनरहवां एनएच 28 तक।
- मीरगंज एनएच 85 से हथुआ, भोरे व पगरा तक।
- बड़कागांव से सबेया व मरछिया देवी चौक तक।
- लाइनबाजार से जमुनहां व भागीपट्टी समउर तक।
- हथुआ, सबेया व लाइन बाजार तक।
- मझवलिया, कटेया, पकहां व जमुनहां पथ।